श्रीराम मन्दिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का देंगे संदेश : शर्मा

भिण्ड, 14 जनवरी। मप्र जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग मप्र शासन विकास खण्ड मेहगांव में आयोजित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत समाज कार्य के छात्रों द्वारा अपने-अपने गांव में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए जन जागृति अभियान चलाया जाएगा।
जन अभियान परिषद मेहगांव के विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने सीएमसी, एलडीपी कक्षा में छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में श्रीराम ध्वज के साथ प्रभात फेरी, रामधुन, मठ मन्दिरों पर स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए दीपदान कार्यक्रम किया जाएगा। कक्षा में फील्ड वर्क असाइनमेंट प्रोफाइल चयन तथा विषय वस्तु का अध्ययन कराया गया। उन्होंने बताया कि मप्र जन अभियान परिषद भोपाल के निर्देश पर गांव-गांव में छात्रों, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था के माध्यम से श्रीराम मन्दिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से हर व्यक्ति को अवगत कराया जाएगा। इस संबंध में परामर्शदाता जितेन्द्र कौरव, आशीष शर्मा, कृष्ण बंसल, रानी शर्मा, स्वदेश कुमार मिश्रा एवं नामांकित संस्था के श्यामसुंदर त्यागी एवं छात्र-छात्राओं आदि ने संकल्प लिया है।