नायब तहसीलदार ने तीन दिवसीय शिविर का किया निरीक्षण

भिण्ड, 14 जनवरी। जनपद पंचायत गोहद के ग्राम गुरीखा में आदिवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के तहत गांव के सहरिया आदिवासी समुदाय के बीच पहुंच कर कर्मचारी योजनाओं का लाभ दे रहे है। इसी संदर्भ में रविवार को नायब तहसीलदार ने शिविर का निरीक्षण किया।
नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर के तहत प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी गांव में सहरिया आदिवासियों से रुबरू होकर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रविवार को शिविर का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र सिकरवार, पटवारी आदित्य कुशवाह, शिवानी कुशवाह, सुभाष यादव, अंजनी झा, प्रशांत शर्मा, सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और खाद्य विभाग की टीम उपस्थित रही।