कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत

जिले वासियों ने पुष्प वर्षा एवं तुलादान कर किया स्वागत

भिण्ड, 06 जनवरी। मप्र सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के प्रथम भिण्ड जिले के आगमन पर क्षेत्रवासियों सहित कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। मंत्री शुक्ला का काफिला शुक्रवार को सुबह 10 बजे ग्वालियर से निकला, भिण्ड जिले की सीमा मालनपुर से गोहद, मेहगांव होते हुए रात्रि दो बजे भिण्ड पहुंचा। जहां रास्ते आमजन व कार्यकर्ता ने उनका जहग-जगह पुष्प वर्षा, तुला दान कर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। भिण्ड में ग्वालियर रोड पर पूर्व जिलामंत्री उमाकांत मिश्रा एडवोकेट, दीपक चौधरी पत्रकार, डॉ. तोषेन्द्र मिश्रा ने सैकडों कार्यकर्ताओ व समाजसेवियों के साथ तुलादान व पुष्प हार पहनाकर ढोल नगाडों के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला का भव्य स्वागत किया। स्वागत का दौर सुबह पांच बजे तक अनवरत चला। तत्पश्चात सुबह छह बजे मंत्री शुक्ला ने संस्कृति गार्डन में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से विजय प्राप्त हुई है, मंत्री पद प्राप्त हुआ है। मेहगांव विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं और उनका धन्यवाद देता हूं। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मंत्री अवश्य बन गया हूं लेकिन मेहगांव विधानसभा के लिए जनसेवक हूं, क्योंकि आप सभी क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से ही मैं विधायक के बाद मंत्री बना हूं, मैं हमेशा सेवक की भांति सेवा करूंगा। उन्होंने कहा वे सरकार के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता को आज कैबिनेट मंत्री बनाया है। इस अवसर पर बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।