भिण्ड, 16 जून। भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित नेताओं पर आरोप लगाते हुए नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय भूता ने कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा संचालित व्यापार मण्डल धर्मशाला में इन नेताओं द्वारा पूर्व में आइसोलेशन सेंटर खोला गया था, जिसे अब वेक्सिनेशन सेंटर में बदल दिया गया है। उक्त धर्मशाला में इस कार्य हेतु किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं दिया गया है। जबकि उक्त धर्मशाला से हो रही संपूर्ण आय व्यापार मंडल द्वारा संचालित अन्य संस्था गोपाल गौशाला को दी जाती रही है, जिससे गौ माताओं के रख-रखाव, उनके आहार व उनकी दवाओं का खर्च वहन होता है। यह आरोप नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय भूता ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में लगाया है।
उन्होंने बताया कि अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने एवं अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए गौ माताओं के निवालों को अपनी उदरपूर्ति का माध्यम बनाना अत्यंत अशोभनीय है साथ ही उन्होंने कहा कि इन नेताओं के आका को इसकी जानकारी भी दी जा रही है कि कैसे कैसे लोग आपके अधीनस्थ होकर धर्मविरोधी कार्य कर रहे है, एक तरफ हिन्दुत्व का डंका पीटते है तो दूसरी उसी हिन्दुत्व के ताबूत बना कर स्वयं उसमे कील ठोकने का घिघोना कृत्य कर रहे है। भूता ने कहा कि यदि गौमाताओं के ग्रास को इन नेताओं ने वापिस नहीं किया। तो समस्त संत समाज को बुला कर इन नेताओं का कच्चा चिट्ठा खोला जाएगा एवं भिण्ड शहर में समस्त संत समाज द्वारा पैदल मार्च कर आमजन को इनकी कथनी और करनी के बारे में बताया जाएगा।