यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चला सूबेदार नीरज शर्मा का डंडा

भिण्ड, 16 जून। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में सूबेदार नीरज शर्मा ने अभियान चलाया, इस दौरान यातायात पुलिस ने पटाखा फोडऩे वाली, आवाज निकालने वाली पांच बुलेट गाड़ी सहित 48 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 14 हजार रुपए का शमन वसूला।
सूबेदार नीरज शर्मा ने बताया कि लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, वाहन चेकिंग के दौरान पटाखे की तरह आवाज निकालने वाली पांच बुलेट बाईक सहित 48 वाहन चालकों के चालान काटे। सूबेदार ने कहा कि भविष्य में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से अपील की जा रही है कि ट्रैफिक नियमों का पालन पुलिस के डर से नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए करें। सूबेदार नीरज शर्मा ने सूबेदार इंद्रपाल सिंह, एएसआई गौरीशंकर यादव और संतोष अवस्थी, आरक्षक फ्यूरोज खान, दीपक पाण्डेय और दीपेंद्र जादौन के साथ मिलकर कार्रवाई की गई।