राष्ट्रीय लोक अदालत 10 को, तैयारियां के संबंध में बैठक आयोजित

भिण्ड, 16 जून। वर्ष 2021 की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को संपूर्ण देश में किया जाना है, जिस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड में भी राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों को अधिक से अधिक निपटाए जाने हेतु तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है।
इसी तारतम्य में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला भिण्ड के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड सुरेन्द्र शर्मा, अकोड़ा जनपद पंचायत के प्रभारी सीएमओ आदित्य मिश्रा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी फूफ हनुमंत सिंह भदौरिया से जलकर, संपत्तिकर एवं समेकितकर के मामलों के निराकरण के संबंध में बैठक की गई।
ज्ञातव्य है कि 10 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत जिसमें सभी प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण प्रकरण, भरण-पोषण प्रकरण, चैक बाउंस, श्रम, राजस्व (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरण) पारिवारिक वैवाहिक मामले न्यायालय के प्रकरणों के साथ-साथ, भू-अर्जन बैंक, नगरपालिका, बीएसएनएल, श्रम विभाग, विद्युत विभाग के प्रीलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण उक्त आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु समस्त न्यायालय एवं संबंधित सभी विभागों को आगामी नेशनल लोक अदालत की सूचना दी जा चुकी है तथा जिले की समस्त न्यायालयों में प्रकरणों को चिन्हित किए जाकर राजीनामा कराए जाने की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। साथ ही न्यायालयों में लंबित राजीनाम योग्य मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरणों को चिन्हित कर आपस में चर्चाएं की जाकर अधिक से अधिक प्रकरणों को पूर्व से दावा चिन्हित कर उसमें नोटिस जारी कर पक्षकारों को बुलाया जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे अधिक से अधिक प्रकरणों को उक्त आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत कराया जा सके।