नए कानून के प्रति जागरूक करने पुलिस ने किया संवाद परिचर्चा

– संवाद के दौरान दबोह पुलिस ने लोगों को किया जागरुक

भिण्ड, 01 जुलाई। नए कानून भारतीय न्याय संहिता के बारे में नागरिकों को जागरुक करने के लिए भिण्ड एसपी डॉ. असित यादव के निर्देशन में दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने नगर के लक्ष्मी नारायण गार्डन में बैठक कर लोगों को जागरुक किया।

थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने लोगों को बताया कि भारत सरकार द्वारा अंग्रेजी शासनकाल में बनाए गए कानून भारतीय दण्ड संहिता में बदलाव करते हुए भारतीय न्याय संहिता लागू की है, जिसमें 512 की जगह 398 अनुच्छेद लाए गए हैं। जिसमें उर्दू शब्दों को हिन्दी में तब्दील किया गया है। उक्त भारतीय न्याय संहिता के नए कानून एक जुलाई 2024 से प्रभावी हो गए हैं। उन्होंने बच्चों के द्वारा मोबाइल इस्तेमाल करने पर बढ़ रहे अपराध के बारे में भी लोगो को समझाइश दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर आज-कल अश्लीलता बढ़ती ही जा रही है जिसके चलते मोबाइल इस्तेमाल करने वाले बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। इन दौरान नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी, समाजसेवी, छात्र-छात्राएं, महिलाएं, जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय सरपंच, समाजसेवी व पत्रकार आदि मौजूद रहे।