एमजेएस कॉलेज में मनाया गया दीक्षारंभ प्रवेशोत्सव

भिण्ड, 01 जुलाई। जिले के अग्रणी विद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एमजेएस महाविद्यालय में सत्र 2024-2025 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है, इसी प्रक्रिया में प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा के निर्देशानुसार प्रवेश ले चुके नवीन विद्यार्थियों को महाविद्यालय से परिचित कराने हेतु तीन दिवसीय अभिप्रेरण कार्यक्रम दीक्षारंभ 2024-25 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एक जुलाई से तीन जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को नवीन कॉलेज कैंपस, नई शिक्षा प्रणाली, समय सारणी, कोर्सेज एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को इसमें भाग लेना अनिवार्य है।

सोमवार को कार्यक्रम के प्रथम दिवस डॉ. रिचा सक्सेना द्वारा विद्यार्थी पंजीयन से किया गया। समारोह का शुभारंभ नवीन विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, मां सरस्वती की अर्चना और बालिका पूजन से किया गया किया प्राचार्य का उदवोधन एवं मुख्य अतिथि डॉ. मालवीय विमल के वक्तव्य के पश्चात विद्यार्थियों का परिचय हुआ। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. निर्मला खलखो और सह संयोजन प्रो. प्रभा तिवारी ने किया। मंच संचालन प्रो. प्रभा तिवारी, प्रो. शैलेंद्र द्वारा महाविद्यालय से परिचय, संकाय से परिचय, डॉ. ममता भदौरिया, प्रो. सोमवीर, मुकेश बाथम द्वारा महाविद्यालय परिसर का भ्रमण एवं डॉ. अभिषेक यादव द्वारा नई शिक्षा नीति से परिचय कराया गया।
डॉ. निर्मला खलखो द्वारा कला संकाय, डॉ. सोमवीर एवं डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौर द्वारा विज्ञान, डॉ. केके रायपुरिया द्वारा लॉ, डॉ. दीपक द्वारा वाणिज्य संकाय की जानकारी दी गई एवं विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं और समस्याओं का समाधान भी किया गया। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ उपेन्द्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों से चर्चा जिसमें एनसीसी कैडेट आकांक्षा तोमर और विद्यार्थी निकिता द्वारा नवीन विद्यार्थियों से इंटरेक्ट किया गया। आइस ब्रेकिंग सत्र एवं विद्यार्थियों के फीडबैक से किया गया। इसकी अधिक जानकारी व पंजीयन हेतु महाविद्यालय की भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मला खलखो एवं रसायन शास्त्र विभाग की प्रो. प्रभा तिवारी से संपर्क किया जा सकता है।