रागिनी प्रथम, मुस्कान द्वितीय व रावत ने तृतीय स्थान पाया
भिण्ड, 21 दिसम्बर। विद्युत विभाग गोहद द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस सप्ताह अंतर्गत मप्र मक्षेविविकंलि संभाग गोहद द्वारा शामावि ग्राम गोहदी में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 14 से 21 दिसंबर तक मनाया गया। जिसके तहत गुरुवार को विद्यालय परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सम्मलित छात्र-छात्राओं ने ऊर्जा संरक्षण के तहत विद्युत बचत के संबंध में चित्र तैयार किए। प्रतियोगिता में रागिनी धानुक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर मुस्कान ओझा कक्षा-सातवी एवं तृतीय स्थान पर मुस्कान रावत कक्षा-सातवीं को चुना गया। जिन्हें विद्युत विभाग द्वारा पुरष्कार दिए गए। साथ ही समस्त प्रतिभगियों को पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक राजेश मौर्या, डीके मिश्रा, संजय गुप्ता, विजय तिवारी, साकेत उपस्थित रहे।