भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री के विरोध में प्रदर्शन कर फूंका पुतला

भिण्ड, 21 दिसम्बर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड की मिमिक्री किए जाने के विरोध में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी आलमपुर के दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विजय मंच पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के साथ-साथ राहुल गांधी का पुतला दहन किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि विरोधी दल की इस प्रकार की घटिया हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उमेश त्रिपाठी, दिनेश पाठक, राजेश पटैल, आनंद त्रिपाठी, सुजात अली, लला मिठिया, रोहित मिश्रा, अंकित स्वामी, सत्यम बुधौलिया, सत्यम खड्डर, मनीष मिश्रा, मयंक मोदी, प्रदीप दिबोलिया, आकाश सेन, सहित करीब दो दर्जन युवा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। विदित हो कि करीब 50 सेकेण्ड तक कल्याण बनर्जी विपक्षी सदस्यों के ठहाकों के बीच धनखड का मजाक उडाते रहे। इसी के विरोध में आलमपुर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।