पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला
भिण्ड, 21 दिसम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भडेरा में गत रविवार की रात में चोरी की नीयत से घर में घुसे युवक को घर में रहने वाले लोगों ने पकड कर उसकी बुरी तरह से मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भडेरा में गत 16-17 दिसंबर को एक घर में घुसे युवक को घर वालों ने देख लिया, जिन्होंने युवक की जमकर मारपीट कर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। पुलिस ने भी चोरी की नियत से घर में घुसने की धाराओं का मामला दर्ज कर लिया। मारपीट से घायल युवक को उसके परिजन इलाज के लिए ग्वालियर के निजी अस्पताल में ले गए। यहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह युवक की मौत हो गई। परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए और सात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। जब पुलिस ने मना किया तो शव रखकर वहीं बैठ गए। पुलिस ने देर शाम पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 16-17 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब एक बजे ग्राम भडेरा निवासी बीस वर्षीय हरिओम जाट पुत्र राघवेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू जाट गांव के ही शिशुपाल सिंह पुत्र कमल सिंह जाट के घर में घुस गया था। शिशुपाल ने युवक को रात में चोरी से घर में आया देख कर स्वजनों के साथ मिलकर मारपीट कर दी और थाने में युवक के खिलाफ चोरी की नियत से घुसने का मामला दर्ज कराया। इधर मारपीट से घायल युवक को उसके परिजन इलाज के लिए ग्वालियर के निजी अस्पताल में ले गए। बुधवार की सुबह युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिज सात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग पर अडे रहे। युवक की मौत के बाद परिजन पीएम करवाकर शव लेकर मौ थाने में पहुंच गए। मृतक के परिजनों का कहना था कि रात में हरिओम की मारपीट सात लोगों ने की थी, इसलिए सभी सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने मना किया तो परिजन शव रखकर थाने में ही बैठ गए। सूचना मिलते ही एसडीओपी सौरव कुमार भी मौके पर पहुंच गए। एसडीओपी और मौ थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार ने परिजनों का समझाइश दी।