भिण्ड, 21 दिसम्बर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मेहरा बुर्जुग में एक युवक ने अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविन्द्र पुत्र लाखन सिंह राजावत उम्र 40 साल निवासी ग्राम मेहरा बुर्जग ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भतीजे अंकित उर्फ योगेन्द्र पुत्र राजेन्द्र राजावत उम्र 24 साल ने घर में रखी दादाजी की लाइसेंसी 315 बोर की बंदूक से स्वयं को गोली मार ली। जो उसके जबडे के नीचे से सिर को फोडती हुई निकल गई और उसके सिर के चीथडे उड गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। वहीं लहार थाना प्रभारी बरुण तिवारी ने बताया कि अभी कारण अज्ञात है, मामले की जांच की जा रही है, परिवार वाले भी कुछ बता पाने की स्थित में नहीं हैं।