20 फुट की रोड को कर दिया आठ फुट, नगर परिषद को दिखाया ठेंगा
भिण्ड, 15 दिसम्बर। नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.14 में दबंग ने आम रास्ते पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वार्ड क्र.14 में डॉ. केशव सिंह गुर्जर के बगल से जाने वाला पुराना आम रास्ता जो कि 20 फुट का है, जिसको जबरन राकेश माहौर ने गोचर जगह में मकान बनाकर आम रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है। वह रास्ता मालनपुर के सरकारी कन्यशाला, हाईस्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जाता है। इसको दबंग द्वारा अवैध कब्जा कर 20 फुट रोड को आठ फुट बना दिया। जिस कारण कई प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं जैसे- एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि से वंचित होना पडेगा और कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा है। और तो और इसकी शिकायत वार्ड के लोगों द्वारा नगर परिषद मालनपुर में लिखित 12 अक्टूबर 2023 को नगर पालिका सीएमओ को दी गई, लेकिन दबंग भाजपा नेताओं के संपर्क में है, इस कारण उसपर कोई रोक नहीं लगा सका। नगर पालिका भी हताश होकर बैठी हुई है। क्या आज भी अधिकारी दबंगों के दवाब में रहते हैं, क्या सही, क्या गलत इसका निर्णय लेने में नाकाम हैं, दबंग को वार्ड के रहवासियों ने रोका और दबंग ने वार्ड के लोगों को गाली गलौज करते हुए कहा कि मैं तो ऐसे ही कब्जा करूंगा, जिसको जो करना है वह कर ले, ज्यादा करोगे तो मैं हरिजन एक्ट लगवा दूंगा, इस कारण वार्ड के लोग पीछे हट गए और नगर परिषद में लिखित में शिकायत की, लेकिन नगर पालिका में भी शिकायत करने से कोई निराकरण नहीं निकला।
इनका कहना है-
मैं अभी-अभी आया हूं नगर पालिका में, यह जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है, अगर आवेदन दिया है तो उसकी रिसीव मेरे को दें, उसमें जो भी कार्रवाई होगी मैं उचित कार्रवाई करूंगा।
यशवंत सिंह राठौड, सीएमओ मालनपुर