बालक लापता, अपहरण का मामला दर्ज

भिण्ड, 05 नवम्बर। देहात थाना इलाके के शास्त्री नगर से एक बालक गायब हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र सेवाराम शर्मा निवासी शास्त्री नगर ए ब्लॉक भिण्ड ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि उसका 10 साल तीन माह का बालक शनिवार की दोपहर से लापता है। उसने संदेह व्यक्त किया कि उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। थाना पुलिस ने शनिवार को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादंवि के तहत अपराध क्र.697/23 दर्ज कर उसकी पतारसी आरंभ कर दी है।