भिण्ड, 05 नवम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत सती माता मन्दिर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर स्थित इंजीनियरिंग वर्कशॉप से अज्ञात चोर ट्रॉली चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 719 पर सती माता मन्दिर के सामने स्थित गायत्री इंजीनियरिंग वर्कशॉप की दुकान पर एक ट्रॉली सुधारने के लिए आई थी। रात्रि में वर्कशॉप संचालक अपने घर दुकान बंद कर चला गया, तभी अज्ञात चोर अपना लेकर आया ट्रैक्टर और ट्रॉली लगाकर ले गया। जब दुकान शुक्रवार को खोली तो पता चला की ट्राली नहीं है। वर्कशॉप संचालक मनोहर पुत्र सुरेश गौड ने इसकी सूचना थाना मालनपुर पुलिस को दी है।