वोट आपका अधिकार इसका उपयोग जरूर करें : सीईओ

जिपं सीईओ ने आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर की वोट डालने की अपील, रैली निकाल कर दिलाई शपथ

भिण्ड, 04 नवम्बर। जिले में मतदान का प्रतिशत बढे और लोग अधिक से अधिक मतदान करें, वोट आपका अधिकार है इसका प्रयोग आप सभी अनिवार्य रूप से करें। यह इस आह्वान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम ने किया। स्वीप प्लान अंतर्गत चल रहे जागरुकता अभियान अंतर्गत वे अटेर विधानसभा के छह ग्रामों में पहुंचे और उन्होंने उपस्थित मताधिकारियों को अपने मत का उपयोग करने की शपथ दिलाई और जागरुकता रैली को हरी झण्डी भी दिखाई। इस दौरान उनके साथ स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, बीईओ केजी शर्मा, जमसारा प्राचार्य आरसी पाण्डेय, अटेर प्राचार्य कौस्तुभ रंजन, अन्य आयोजित गतिविधि के ग्रामों के स्कूल प्राचार्य, शिक्षक और बडी संख्या में बच्चे उपस्थित थे। संचालन सत्यभान सिंह भदौरिया एवं आभार बीईओ केजी शर्मा ने किया।
नगर में संचालित कोचिंग सेंटर पर पहुंचकर छात्रों को प्रेरित किया तदुपरान्त अटेर विधानसभा के ग्राम अटेर, चौम्हों, सुरपुरा, जमसारा, परा सहित आधा दर्जन गांवों में आयोजित गतिविधियों में जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम ने कहा कि शिक्षक समाज को सही दिशा देने में बहुत बडा योगदान देते हैं उन्हीं की प्रेरणा से बच्चों में विकास होता है और भी आगे चलकर अपना भविष्य बनाते हैं शिक्षा के इस मन्दिर में आप सभी से मेरा यह अनुरोध है कि आने वाले 17 नवंबर को आपके यहां जितने भी वोटर हैं, वह सभी के सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र में भी भिण्ड को जागना होगा और मुझे विश्वास है इस बार हम नया रिकार्ड बनाएंगे और मतदान का प्रतिशत जरूर बढेगा और आने वाले दिनों में हम कम मतदान के दंश को हटा देंगे। उन्होंने जागरुकता रैली में भी अधिक से अधिक वोट डालने का आह्वान किया।
स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव ने कहा कि विकास का केवल यही मंत्र है कि हम अपने लोकतंत्र को मजबूत करें और लोकतंत्र मजबूत तभी होगा जब हम अपने मत का उपयोग करेंगे, इसलिए आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का उपयोग करें जिससे भिण्ड में सबसे कम मतदान के दाग को भी मिटाया जा सके और एक स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा का निर्वहन भी किया जा सके। इसीलिए आप सभी बच्चों से मेरा अनुरोध है कि आप अपने घर के परिवार वालों को अधिक से अधिक प्रेरित करें जिससे की भी अपने मत का उपयोग करें और भिण्ड का नाम रोशन करने में अपनी भूमिका निभा सकें।