भिण्ड, 04 नवम्बर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम के महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने बनारस में विगत दिवस आयोजित संत समाज की बैठक में भागीदारी की। बैठक में अयोध्या राम मन्दिर निर्माण को लेकर गहन चर्चा और विचार विमर्श किया गया। उन्होंने राम मन्दिर के संबंध में संत समाज के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए।
रामदास महाराज ने बनारस पहुंचकर गंगा घाट पर मां गंगा की आरती, काशी विश्वनाथ मन्दिर पहुंचकर भगवान विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ देश के कोने-कोने से आए अनेक महामण्डलेश्वर एवं संतों की मौजूदगी में भिण्ड जिले के महंत कालिदास महाराज तेजपुरा, पं. भोलाराम शर्मा, अम्बरीश आचार्य, सुधांशु गुबरेले, कार्तिक तिवारी, नरसी दद्दा, योगेन्द्र सिंह आदि भी उपस्थित रहे।