सर्वोदय आश्रम में संत लल्लूदद्दा की पुण्यतिथि मनाई
भिण्ड, 04 नवम्बर। सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा अटेर में सर्वोदय संत लल्लूदददा जनसेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को संत लल्लूदद्दा की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने संत लल्लूदद्दा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. संत ने चंबल घाटी में बागियों के आत्म समर्पण अभियान में विनोबाजी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने पुनर्वास कार्य और बच्चों के शिक्षण पोषण के क्षेत्र में काफी कार्य किया। तदुपरांत वे 13 वर्षों तक चंबल नदी के तट पर स्थित गुफा में आत्म साधना करते हुए सामाजिक सद्भाव एवं हितकारी कार्यों के लिए लोगों का मार्ग दर्शन करते रहे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष कप्तान सिंह यादव, सहसचिव राघवेन्द्र सिंह, सदस्य मोहर सिंह, बलराम सिंह, कप्तान सिंह, मुरली सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।