फेसबुक पर हथियार की फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ऊमरी थाना पुलिस ने की कार्रवाई, कट्टा बरामद

भिण्ड, 25 अक्टूबर। पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु सभी जिलों में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी ऊमरी व उनकी टीम ने फेसबुक पर अवैध कट्टा के साथ फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को मय कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना ऊमरी में धारा 25(1) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को मंगलवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अकोडा-स्योंडा रोड पर सांयडांडा मोड पर तालाब के पास एक व्यक्ति हाथ में कट्टा कारतूस लिए बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना विश्वनीय होने से तस्दीक की गई तो मुखबिर के बताए स्थान पर एक व्यक्ति मिला, जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया और तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक कट्टा मिला, उक्त व्यक्ति से कट्टा रखने संबंध लाइसेंस की पूछा तो उसने अपने पास कोई लाइसें नहीं होना बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 25(1) आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से कट्टा बरामद की उसको गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सतीष पुत्र भगवान बघेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम सांयडांडा बताया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक नीतेन्द्र मावई, सउनि रामअवतार सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, आरक्षक कुलदीप जाट, धर्मपाल सिंह, संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।