अटेर, भिण्ड, लहार विधानसभा क्षेत्र से एक-एक नामांकन हुआ जमा
भिण्ड, 25 अक्टूबर। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभा निर्वाचन-2023 की अधिसूचना जारी होने के बाद से नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। बुधवार को तीसरे दिन अटेर, भिण्ड, लहार विधानसभा क्षेत्र से एक-एक नामांकन पत्र जमा हुआ है। नामांकन पत्र 30 अक्टूबर सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्राप्त किऐ जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की संविक्षा 31 अक्टूबर मंगलवार को होगी और इच्छुक प्रत्याशी दो नवंबर गुरुवार तक नाम वापस ले सकेंगे। शनिवार 28 अक्टूबर एवं रविवार 29 अक्टूबर को शासकीय अवकाशों में नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे।
बुधवार को नामांकन के तीसरे दिन नौ-अटेर, 10-भिण्ड एवं 11-लहार विधानसभा के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त मेहगांव, गोहद विधानसभा के लिए कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।
लहार से बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने दाखिल किया नामांकन
लहार विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रसाल सिंह ने बुधवार को भिण्ड कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस अवसर पर उनके साथ बसपा के प्रदेश प्रभारी सुनील बघेल, जिलाध्यक्ष मेघसिंह नरवरिया, जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंह कुशवाह, विधानसभा प्रभारी रमेश फौजी, विधानसभा प्रभारी महाराज सिंह दोहरे, रामप्रसाद बघेल मुखिया, सुभाष बाबू दीक्षित मौजूद थे।