ग्राम गहेली में मिलावटी दूध बनाने की सामग्री जब्त, प्राथमिकी दर्ज

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की जा रही छापामार कार्रवाई

भिण्ड, 24 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम द्वारा मिलावटखोरों पर निरंतर छापामार कार्रवाई की जा रही है।
थाना अमायन क्षेत्र के ग्राम गहेली में दूध निर्माता दिनेश कुमार राठौर द्वारा मिलावटी दूध तैयार करने का कारोबार किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग टीम द्वारा छापामार कार्रवाई कर मिलावटी दूध बनाने की सामग्री पकडी गई, जिसमें ग्लूकोस, दूध बनाने का घोल, रिफाइंड, दूध के चार नमूने लिए गए। साथ ही मौके पर 50 किलो दूध बनाने का तैयार घोल को नष्ट कराया गया तथा दिनेश कुमार राठौर के विरुद्ध थाना अमायन में प्राथमिकी दर्ज कराने की कर्रवाई की गई। खाद्य विभाग की टीम में रेखा सोनी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड रीना बंसल उपस्थित रहीं।