दबोह नगर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

भिण्ड, 24 अक्टूबर। दबोह पुलिस ने बीएसएफ फोर्स के साथ नगर में निकाला फ्लैग मार्च दबोह थाने से शुरू हुआ। मार्च नगर के मुख्य मार्ग रीक्षा मोहल्ला, चौक मोहल्ला, चौधरी मोहल्ला, कजियाना मोहल्ला, कोच रोड से निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व दबोह थाना प्रभारी परमानंद शर्मा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र राठौर कर रहे थे। ज्ञात रहे कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर जगह यह फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं।

उपकेन्द्र गोहद जेल का मेंटिनेंस होने से आज बंद रहेगा विद्युत प्रदाय

गोहद। 132 केव्ही उपकेन्द्र गोहद जेल का दीपावली पूर्व उपकरणों का रख-रखाव एवं मेंटिनेंस कार्य 25 अक्टूबर को किया जाना है। जिससे उपकेन्द्र से निकलने वाले 33 केव्ही गोहद, एण्डोरी, सर्वा एवं चितौरा फीडर की विद्युत प्रदाय सुबह 11 बजे से शाम 17 बजे तक बंद रहेगी तथा इनसे संबंधित सभी 33/11 केव्ही उपकेन्द्रों गोहद, सर्वा, चितौरा, कथवा गुर्जर, अमरपुर, एण्डोरी, बाराहेड से निकलने वाले संबंधित सभी 11 केव्ही फीडरों का विद्युत प्रदाय बुधवार को बंद रहेगा। आकस्मिक कारणों से विद्युत अवरुद्ध समय में फेरबदल किया जा सकता है।