स्वीप गतिविधियों के तहत रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 16 अक्टूबर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत विधानसभा मेहगांव में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। उन्होंने रंगोली के रंगों से मतदाता जागरुकता के लिए रंगोली बनाकर और चित्रकला कर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।