मतदाता जागरुकता हेतु जिले में विभिन्न स्वीप गतिविधियां हो रहीं संचालित

भिण्ड, 16 अक्टूबर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी, रंगोली, स्लोगन, गीत, लोकल गायन के साथ प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान का महत्व और जानकारी दी जा रही है। साथ ही मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले की सभी विधानसभाओं में ग्राम पंचायत एवं आंगनबाडी स्तर पर जागरुकता रैली के माध्यम से भी जागरुक किया जा रहा है।
स्वीप गतिविधियों में अधिक से अधिक मतदान कराने और परिवार के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें, जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा की समझाइश दी जा रही है। जिसमें महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा मतदान को बढावा देने के लिए महिलाओं को मतदान के महत्व और मताधिकार के उपयोग हेतु ‘आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं’ वोट हमारा है अधिकार, इसे करें न बेकार आदि’ स्लोगन लिखी रांगोली एवं हाथों में मेहंदी बनाकर महिला मतदाताओं को जागरुक किया गया।