कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने आधा दर्जन गांवों के किए पत्र वितरण

भिण्ड, 09 अक्टूबर। कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया ने लहार विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में भ्रमण कर पत्र वितरण किए और कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।
इस दौरान कांग्रेस सोशल मीडिया की गांव-गांव बैठक कर सोशल मीडिया के बूथ प्रभारी नियुक्त किए गए। ग्राम पर्रायच में लवकुश सिंह, मोहित गुर्जर, ग्राम गुरीरा में नन्हेराजा, नितिन जाटव, ग्राम धौअर में सुनील सिंह गुर्जर, इंदल परिहार, ग्राम मटियावली बुजुर्ग में विपिन, अवधेश बघेल, ग्राम चाचीपुरा में आशीष जाटव, ग्राम छोटी राहुली में रोहित सिंह बघेल, ग्राम लपवाहा में ईशान अली, अफजल अली, उमर अली को बूथ प्रभारी नियुक्त किया गया। इस मौके पर सोशल मीडिया विभाग के जिला उपाध्यक्ष, आशीष चौहान, जिला उपाध्यक्ष अंशु राजावत, पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष मनोहर गौर, जिला सचिव अनिरुद्ध पटेल, आकाश शर्मा, दीपराज गुर्जर, गजेन्द्र बाथम, अतर सिंह राठौर, नरेन्द्र जाटव, विनोद जाटव, कमल सिंह गुर्जर, मंगल सिंह गुर्जर, शिवाजी गुर्जर, राजवीर गुर्जर, पप्पू कुशवाह, पूर्व सरपंच दुर्गसिंह गुर्जर, सरपंच मनूसिंह गुर्जर, अवधेश बघेल, शिशुपाल सिंह गुर्जर, आशीष गुर्जर, मोनू गुर्जर, लवकुश गुर्जर, मानवेन्द्र सिंह गुर्जर, राहुल गुर्जर, सुरेन्द्र बघेल, सिंह चौहान, दीपक सिंह चौहान, पप्पू बघेल, राजकुमार कुशवाह, केशव सिंह सरपंच चाचीपुरा, इब्राहिम खान, हसरत काजी, सलमान अली, छोटे काजी आदि लोग मौजूद रहे।