विधानसभा क्षेत्र अटेर व भिण्ड के सेक्टर ऑफीसर के आदेश में आंशिक संशोधन

भिण्ड, 09 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू रूप से संचालन हेतु नियुक्त किए गए विधानसभा क्षेत्र नौ अटेर एवं 10 भिण्ड के सेक्टर आफीसर के आदेश में आंशिक संशोधन कर नये सेक्टर आफीसर नियुक्त किए है।
विधानसभा क्षेत्र नौ अटेर के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर मोधना में पीएचई भिण्ड के उपयंत्री पवन कुमार, सेक्टर प्रतापपुरा के लिए प्राचार्य शा. सीएम राइज उमावि क्र.दो भिण्ड पंकज कुमार जयंत, सेक्टर परा के लिए वरिष्ठ व्याख्याता शा. मलबा कन्या उमावि भिण्ड आनंद सिंह कुशवाह, सेक्टर कोषड के लिए जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र आशुतोष साहू, सेक्टर जारी के लिए उपयंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु राजीव निगम, सेक्टर मुडियाखेडा के लिए प्राचार्य एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड मालवीय विमल एवं सेक्टर झांकरी के लिए ग्रंथपाल शा. एमजेएस महाविधालय भिण्ड अराफात अख्तर खां को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 10 विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के सेक्टर कन्या महाविद्यालय के लिए सहायक प्राध्यापक एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड सुनील त्रिपाठी, सेक्टर उद्योग विभाग के लिए उपयंत्री पीएचई भिण्ड प्रदीप कुमार शर्मा, सेक्टर जामपुरा के लिए सहायक प्राध्यापक एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड केके हिण्डोलिया को सेक्टर आफीसर बनाया गया है।