अमर सेनानियों के सम्मान में एनएसएस ने निकाली अमृत कलश यात्रा

अमृत कलश में घर-घर से एकत्रित किए मिट्टी और चावल

भिण्ड, 08 अक्टूबर। शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.एक भिण्ड में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने अमृत कलश यात्रा निकाल कर पंच प्रण की शपथ ली। कलश यात्रा का शुभारंभ उत्कृष्ट विद्यालय से नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्र.पांच के पार्षद हेमू राहुल जैन एवं वरिष्ठ नागरिक सुदामा श्रीवास ने अमृत कलश का विधिवत रोली, हल्दी और अक्षत से पूजन कर उसमें श्रृद्धापूर्वक पवित्र मिट्टी और चावल समर्पित कर किया।
छात्र मेरी माटी-मेरा देश, वसुधा का संवर्धन-वीरों का अभिनंदन, वंदे मातरम् और भारत माता का जयघोष करते हुए विद्यालय से शास्त्री चौराहे होते हुए वार्ड क्र.छह में पहुंचे, जहां समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र सिंह परिहार, आलोक त्रिपाठी एवं शिक्षिका कमलेश कुशवाह सहित मोहल्ले वासियों ने श्रृद्धा और सम्मान के साथ अमृत कलश का पूजन और स्वागत किया तथा अपने घरों से मिट्टी और चावल लाकर अमृत कलश में समर्पित किए।

इस दौरान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय रासेयो क्षेत्र निदेशालय भोपाल एवं उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस अमृत कलश यात्रा का आयोजन समस्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं रासेयो युक्त संस्थानों में एक से 13 अक्टूबर तक किया जा रहा है, जिसमें स्वयं सेवक अपने वार्ड, मोहल्ले और गोदग्राम में जाकर देश के अमर वीरों-सेनानियों के सम्मान में मिट्टी और चावल एकत्रित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत, प्रखण्ड वार, जिला एवं राज्य स्तर पर संचालित है। 28 से 30 अक्टूबर को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर वॉर मेमोरियल के पास अमर शहीदों की याद में विशाल अमृत वाटिका का संवर्धन किया जाएगा, उसमें इन कलशों की मिट्टी को बिखेरा जाएगा। सभी राज्यों से आई अमृत कलश की मिट्टी को इस अमृत वाटिका की मिट्टी में मिलाया जाएगा।
इस अवसर पर पीटीआई सुरेन्द्र बघेल, स्वयंसेवक रितिक नरवरिया, सचिन ओझा, युवराज श्रीवास, साक्षी गोयल, वंदना भदौरिया, रश्मि वर्मा, सरस्वती यादव, सुमित पवैया, काजल, ऋतु, कंचन चकवा, खुशी, राधा, भूमि, पूजा, शिवनंदिनी, मुस्कान, प्राची, संजना, दीपेश बघेल, अंकुश, कुलदीप, शिवम, नागेन्द्र, नमन तोमर, मोहित बाथम आदि उपस्थित रहे।