नशा व्यक्ति के जीवन को नरक बना देता है : कुलदीप
मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत युवाओं ने नशा को समझा
भिण्ड, 08 अक्टूबर। मप्र सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशन में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा चयनित संस्था चौ. रूप नारायण दुबे समाज कल्याण समिति द्वारा जिला स्तरीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को मद्य निषेध सप्ताह के रूप में दो से आठ अक्टूबर अंतर्गत इग्नू स्टडी सेंटर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें पोस्टर प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से युवाओं को नशे के प्रति जागरुक किया।
कार्यक्रम में एमजीडी स्कूल के प्राचार्य कुलदीप मिश्रा ने युवाओं व प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले दुष्परिणामों को विस्तार से बताया। वहीं बाल कल्याण समिति के प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट शक्ति प्राप्त सुनील दुबे ने कहा कि जीवन जिए तो महात्मा गांधी जैसा, उनका जीवन सादा जीवन उच्च विचार की अवधारणा से पर्णपूर्ण था, जिसने उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बनाया, जिन्हें हम ही नहीं आगे आने वाली पीढी भी आदेश मानती रहेगी। कार्यक्रम समापन समारोह में नशा मुक्ति को लेकर आयोजित किए भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद तथा चित्रकला प्रतियोगिता में मयंक दुबे, सनी चौधरी, सार्थक सेंगर, समर्थ मिश्रा को पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंकित दुबे, आशु बघेल, वैभव दुबे, ओम तिवारी, वैभव जोशी, अभिषेक शर्मा ने सराहनीय पहल की।