चुनाव में प्रत्याशी उतारने हटीले हनुमान मन्दिर पर धानुक समाज की बैठक आयोजित

भिण्ड, 08 अक्टूबर। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र क्र.13 गोहद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महेश कुमार धानुक को अधिकृत करने धानुक समाज की बैठक हठीले हनुमान मन्दिर पर आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से महेश कुमार धानुक का नाम रखा गया। अभी तक विधानसभा क्षेत्र क्र.13 में कांग्रेस और भाजपा का विधायक बनता रहा है, लेकिन अनुसूचित जाति में व्यवस्था परिवर्तन के सहयोग से बैठक आयोजित कर धानुक समाज को प्रतिनिधित्व सौंपने का विचार विमर्श किया, जिसमें सर्व सम्मति से महेश कुमार धानुक का नाम चयनित किया।
इस अवसर पर महेश कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह समस्याओं का अंबार लगा हुआ है एवं यहां जो भी प्रतिनिधि चुने गए हैं, उन्होंने अभी तक गोहद विधानसभा का विकास न करते हुए सिर्फ अपना विकास किया है, जबकि जनता की मांग है कि यहां से किसी नए प्रत्याशी को मौका दिया जाए, अभी तक सिर्फ भाजपा और कांग्रेस को ही मौका मिलता रहा है जो कि क्षेत्र का विकास न करते हुए सिर्फ अपने विकास में लग जाते हैं, यदि जनता जनार्दन ने मुझे मौका दिया तो क्षेत्र में जगह-जगह शिविर लगाकर समस्याएं सुनी जाएंगी एवं क्षेत्र की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में एक सैकडा से अधिक लोग उपस्थित हुए एवं सर्व सम्मति से फैसला लिया गया।