कबड्डी खेलने को लेकर दो पक्षों हुआ विवाद, किए हवाई फायर

दोनों पक्षों के पांच आरोपियों के विरुद्ध क्रॉस मामला दर्ज

भिण्ड, 26 सितम्बर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकरौदा में कबड्डी खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के आरोपियों ने कट्टे से फायर किए, जिससे भगदड मच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के फरियादियों की रिपोर्ट कुल पांच आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अजय पुत्र मंगल सिंह भदौउम्र 24 साल निवासी गोरमी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को ग्राम सिकरौदा में मन्दिर के पास कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी, तभी आरोपीगण जयकुमार केवट, रामकेश केवट, सुनील केवट निवासी ग्राम सिकरौदा खेल को लेकर विवाद करने लगे। जब फरियादी ने उनसे विवाद करने से मना किया तो आरोपियों ने फरियादी व उसके साथी के साथ मारपीट कर दी तथा जान से मारने की नीयत से कट्टे फायर किया। जिससे मौके पर भगदड मच गई और फरियादी व उसके साथी का जीवन संकट में पड गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 308, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी मुन्नासिंह पुत्र जानकी प्रसाद बघेल उम्र 62 साल निवासी सिकरौदा ने पुलिस को बताया कि आरोपियों को समझाने पर श्यामवीर परमार व एक अन्य निवासी सिकरौदा ने गाला गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।