मन्दिरों से हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 95 हजार का माल जब्त

भिण्ड, 23 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बडे हनुमान मन्दिर नवादा बाग से चोरी गए शेषनाग एवं मंशापूर्ण मन्दिर से चोरी गए चांदी के छत्र जब्त कर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक चार सितंबर को मंशापूर्ण मन्दिर से चांदी का छत्र को चोरी करने की रिपोर्ट फरियादी टीकाराम निवास मंशापूर्ण मन्दिर ने दर्ज कराई थी। शहर कोतवाली पुलिस ने धारा 379 भादंवि के तहत अपराध क्र.392 दर्ज कर लिया था। इसके बाद 18 सितंबर को बडे हनुमानजी मन्दिर से शंकर जी की पिण्डी से अष्टधातु का शेष नाग किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लेने की रिपोट फरियाद राहुल भदौरिया निवासी नवादा बाग द्वारा दर्ज कराई गई, शहर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्र.393, धारा 379 भादंवि के तहत दर्ज कर ली। बाद विवेचना मन्दिरों के आस-पास सीसीटीवी फुटेज चैक करने के बाद चोर की पतारसी के बाद जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन के के पास खडा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दविश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से चांदी का एक छत्र एवं एक अष्ट धातु का शेषनाग कीमत करीब 95 हजार रुपए के जब्त किए गए। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रामवीर सिंह एवं राजवीर सिंह, आरक्षक अमन ङ्क्षसह, मोहित यादव की भूमिका सराहनी रही।