कम्प्यूटर लैब बनकर तैयार, फिर भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड

हायर सेकेण्ड्री स्कूल फूफ में अभी तक नहीं हो पाई कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति

भिण्ड, 19 सितम्बर। शा. हायर सेकेण्ड्री और हाईस्कूल फूफ के विद्यार्थियों को कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जोडने के लिए आईसीटी (इनफॉर्मेशन एण्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) लैब शुरू की गई है। जिससे विद्यार्थियों को कंप्यूटर और तकनीकी शिक्षा दी जाए, हायर सेकेण्ड्री स्कूल फूफ में आईसीटी लैब बनकर तैयार हो चुकी है मगर शिक्षा विभाग और शासन के लापरवाही के वजह से विद्यार्थियों को कंप्यूटर ज्ञान और तकनीकी शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है। क्योंकि शासन की तरफ से कंप्यूटर लैब तो बनवा दिए गए हैं, मगर उन लैब में अभी तक कोई कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति नहीं की गई है। जब तक कंप्यूटर विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं की जाएगी तब तक बच्चों को कंप्यूटर और तकनीकी शिक्षा का ज्ञान कैसे दिया जाएगा। देखा जाए तो इस सत्र के लगभग चार से पांच माह निकल चुके हैं, मगर हायर सेकेण्ड्री स्कूल फूफ के विद्यार्थी कंप्यूटर इंस्ट्रेक्टर नहीं होने की वजह से कंप्यूटर और तकनीकी शिक्षा का लाभ लेने से वंचित हैं।

इनका कहना है-

अभी शासन की तरफ से आईसीटी लैब के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर की लिस्ट नहीं खुली है, कब नियुक्ति हो यह शासन के ऊपर है, मगर 30 तारीख तक लिस्ट आ सकती है।
हरिभुवन सिंह तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड