कृषि विकास अधिकारी ने खाद की दुकान का किया औचक निरीक्षण

भिण्ड, 19 सितम्बर। कलेक्टर के निर्देशन पर कृषि विकास अधिकारी राकेश शर्मा ने शंकर खाद बीज भण्डार की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कृषि उन्होंने भाव सूची एवं स्टॉक रजिस्टर चेक किया, जो कि सही पाए गए। उन्होंने खाद का अभिलेख चेक कर नियमानुसार पीओएस मशीन से खाद वितरण करने के दुकानदार को निर्देश दिए। खाद विक्रय केन्द्र अपनी दुकान पर खाद की रेट लिस्ट लगाकर खाद विक्री करने हेतु निर्देशित किया, जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रति सप्ताह भेजने हेतु अवगत कराया गया।
कृषि विकास अधिकारी शर्मा ने कहा कि आगामी रवि के सीजन को देखते हुए सभी दुकान भाई अपने-अपने विक्रय केन्द्र पर भण्डारित उर्वरक का कृषकों को नियम अनुसार उचित दर पर बिक्री करें, अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी अशोक शर्मा, संगीता कुशवाह, अशोक चतुर्वेदी, श्यामू शिवहरे मौजूद रहे।