एक दिन चलाने के बाद दीनदयाल रसोई में लगा ताला, मायूस होकर रोजाना लौट रहे सैकडों लोग

दो सितंबर को शुरू हुई दीनदयाल रसोई, नगर पालिका गोहद ने की औपचारिकता पूर्ण

भिण्ड, 19 सितम्बर। भाजपा सरकार द्वारा गोहद सहित प्रदेशभर में एक बार फिर गरीब परिवारों को पांच रुपए में भरपेट भोजन मुहैया कराने वाली दीनदयाल रसोई शुरू की गई। लेकिन गोहद नगर में संचालित दीनदयाल रसोई उदघाटन के अगले दिन ही बंद हो गई। इसके चलते भोजन करने की आस लिए आने वाले लोगों को मायूस होकर रोजाना वापस लौटना पडा रहा है।
ज्ञात हो कि नगर पालिका द्वारा दो सितंबर 2023 को गरीबों को पांच रुपए में भोजन मुहैया कराने के लिए दीनदयाल रसोई की शुरुआत की थी, रसोई के शुभारंभ अवसर पर सैकडों लोगों ने पांच रुपए में भरपेट भोजन किया। लेकिन दूसरे दिन से अब तक रसोई के गेट पर ताला लटका हुआ है। नगर वासियों का कहना है कि जब नगर पालिका दीनदयाल रसोई को चलाने में आसमर्थ है तो औपचारिता क्यों की, नगर वासियों को गुमराह करने के लिए नगर पालिका द्वारा
दीनदयाल रसोई का उदघाटन किया और अगले दिन से ही रसोई में ताला लटका हुआ है। नगर पालिका प्रशासन कब तक इस तरह शासन को गुमराह करेगा।

इनका कहना है-

शासन से अभी वजट नहीं आया है, जैसे ही वजट आ जाएगा दोबारा से खाना शुरू हो जाएगा, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है।
सुरेन्द्र शर्मा, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, गोहद