खाद बीज की दुकान के गल्ले से दो लाख 30 हजार उडाए

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों के फुटेज, प्रकरण दर्ज, तलाश जारी

भिण्ड, 30 अगस्त। जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड पर संचालित एक खाद-बीज की दुकान से अज्ञात बाइक सवार दो लोगों ने दुकान के गल्ले से करीब दो लाख 30 हजार रुपए की रकम पार कर दी। चोरों की तस्वीर दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। उधर थाना पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 279 भादंवि प्रकरण पंजीबद्ध कर उनकी तलाश आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी पवन शर्मा पुत्र शत्रुघ्न शर्मा निवासी वार्ड क्र.18 स्टेशन रोड गोहद चौराहा ने थाना पुलिस को बताया कि उसकी श्रीगणेश ट्रेडर्स के नाम से खाद बीज की दुकान स्टेशन रोड गोहद चौराहा पर है। मंगलवार को वह अपने काम से ग्वालियर काम से गया था। पिताजी दुकान पर बैठे थे तथा भाई राहुल शर्मा गोदाम पर खाद की गाडी उतरवा रहा था। दोपहर करीब दो बजे दो अज्ञात लोग बिना नंबर की मोटर साइकिल से दुकान पर आए, जिसमें से एक व्यक्ति हैलमेट लगाया था एवं दूसरा व्यक्ति मास्क पहने था, जिसमें से हैलमेट पहने व्यक्ति ने उसके पिताजी से कीटनाशक दवाई मांगी और पिताजी की बातों में लगा लिया। तभी मास्क पहने हुए दूसरे व्यक्ति ने दुकान के गल्ले में पन्नी में रखे दो लाख रुपए तथा दुकान की दिन की बिक्री के करीबन 30 हजार रुपए निकाल लिए और दोनों लोग अपनी मोटर साइकिल से गोहद चौराहा तरफ भाग गए। कुछ समय बाद जब उसका भाई दुकान पर आया, उसने गल्ला चैक किया तो उसे गल्ले में रखे हुए पैसे नहीं मिले। भाई राहुल द्वारा दुकान में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चैक किया उक्त दोनों मोटर साइकिल से आए व्यक्तियों द्वारा पिताजी को बातों में लगाकर गल्ले में रखे कुल करीबन दो लाख 30 हजार रुपए की नगदी निकालकर मोटर साइकिल से गोहद चौराहा तरफ जाते हुए दिखे। इसके बाद भाई राहुल शर्मा ने फोन पर पवन को घटना की जानकारी दी। पवन ने दुकान पर पहुंचकर सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज चैक किए और सारी घटना की रिकार्डिंग पेन ड्राइव में ले ली। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।