दबोह मेडीकल ऑफिसर ने पत्रकार के खिलाफ थाने में दिया आवेदन
भिण्ड, 30 अगस्त। कथित पत्रकारों द्वारा विज्ञापन के नाम पर डॉक्टर को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। नगर दबोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अप्रैल माह में पदस्थ हुए मेडीकल ऑफिसर डॉ. सोनू शर्मा को नगर के एक तथाकथित पत्रकार एवं साथी काफी दिनों से विज्ञापन के नाम पर रुपए मांग रहे थे। डॉक्टर द्वारा किसी प्रकार का विज्ञापन नहीं दिए जाने पर पत्रकार एवं उसके पिता हॉस्पिटल पहुंच कर डॉ. सोनू शर्मा को परेशान करने लगे, जिसके चलते बुधवार को डॉ. सोनू शर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ थाने पहुंचकर दबोह थाना प्रभारी परमानंद शर्मा को एक लिखित आवेदन दिया।
आवेदन में उन्होंने बताया कि मैं डॉ. सोनू शर्मा मेडीकल ऑफीसर दबोह में पदस्थ हूं, पत्रकार पीयूष विरथरिया एवं उनके साथी अमृतलाल विरथरिया लम्बे समय से पैसों की मांग कर रहे है एवं पैसे न देने पर सीएम हेल्पलाईन में झूठे वीडियो एवं दस्तावेज प्रस्तुत कर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं एव धमकी दे रहे कि यहां नहीं रहने देंगे और तुम यहां नौकरी नहीं कर पाओगे। जिससे शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं मेरी छवि धुमिल करने का प्रयत्न इन लोगों द्वारा किया जा रहा है। फरियादी ने पीयूष विरथरिया एवं उनके साथी अमृतलाल विरथरिया के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं सूत्रों की माने तो इसी अस्तपाल में अस्थाई तोर पर लगे कंप्यूटर ऑपरेटर से भी पैसों की मांग को लेकर मुहबाद हो गया था। इस पत्रकार की कार्यप्रणाली से आए दिन शासकीय कर्मचारियों को परेशान करने की खबरें आती रहती हैं।
इनका कहना है-
डॉ. सोनू शर्मा द्वारा आवेदन दिया गया है, कुछ पत्रकारों द्वारा पैसों की मांग की जा रही है, जांच की जा रही है, कडी एवं नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
परमानंद शर्मा, थाना प्रभारी दबोह
मुझे काफी दिनों से पत्रकार पीयूष विरथरिया एवं अमृतलाल विरथरिया द्वारा पैसे मांग कर ब्लैकमेल किया जा रहा है एवं शासकीय कार्य में बांधा डली जा रही है, जबकि मेरे द्वारा किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं दिया गया।
डॉ. सोनू शर्मा, मेडिकल ऑफिसर दबोह