भिण्ड, 30 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत दरबाजे के सामने कचडा डालने के विवाद को लेकर आरोपी ने युवक से मारपीट कर कट्टे से हवाई फायर कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 308, 323, 294 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी आकाश पुत्र रामचरन राठौर उम्र 27 साल निवासी राठौर गली भीमनगर भिण्ड ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि गत 23 अगस्त को उसी के मोहल्ले में रहने वाले आरोपी दीपक पुत्र रमेश खत्री ने उसके घर के सामने कचडा डाल दिया। जब फरियादी ने कचडा डालने से मना किया तो आरोपी ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर किया। जिससे फरियादी बाल-बाल बच गया।