अवैध हथियारों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 30 अगस्त। जिले के गोहद चौराहा, लहार, पावई एवं फूफ थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियारों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आम्र्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को गोहद चौराह थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि भिण्ड-ग्वालियर रोड पर ग्राम दिलीप सिंह का पुरा के पास एक व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से लोहे का देशी हाथ का बना हुआ 315 बोर का कट्टा एवं उसके चेंबर में एक जिन्दा राउण्ड मिला, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जगदीश सिंह पुत्र खेमराज बंजारा निवासी ग्राम दिलीप सिंह का पुरा बताया है।
इसी प्रकार लहार थाना पुलिस ने फार्मेसी कॉलेज के आगे भटपुरा रोड से आरोपी अमृत सिंह पुत्र लालाराम कुशवाह निवासी वार्ड क्र.सात लहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है। इधर पावई थाना पुलिस ने ग्राम मृगपुरा में नहर के पास से आरोपी जबर सिंह पुत्र सुल्तान सिंह नरवरिया उम्र 38 साल निवासी मृगपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड बरामद किया है। वहीं फूफ थाना पुलिस ने माईनिंग नाका के पास निबुआ की चौकी से से आरोपी बल्लू पुत्र सुरेन्द्र सिंह यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम जौरी अहीर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड बरामद किया है।