भिण्ड, 27 अगस्त। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2023 के आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति का गौरव बोध कराने, वैज्ञानिक अध्यात्मवाद का प्रतिपादन करने, भारतीय वैज्ञानिक ऋषियों के शोध कार्यों का ज्ञान कराने एवं जीवन शैली की कला को आत्मसात कराने के उद्देश्य से गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रतिवर्ष भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष की यह परीक्षा सात अक्टूबर को कक्षा पांचवी से 12वीं तक के छात्रों के लिए करवाई जाएगी। इस संबंध में गायत्री प्रज्ञा पीठ कुम्हरौआ पर एक बैठक सतेन्द्र सिंह राजावत जिला समन्वयक गायत्री परिवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
परीक्षा संयोजक देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि हम विद्यालयों में संपर्क कर अधिकाधिक छात्रों को इसका लाभ दिलाएं। आज के आपाधापी वाले तनाव और अवसाद ग्रस्त जीवन से मुक्ति पाने, सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाने, दुव्र्यसनों से छुटकारा दिलाने, राष्ट्र गौरव का सम्मान बढ़ाने और छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में यह परीक्षा सहायक होगी। छात्रों में विवेकशीलता, सत्य, प्रेम, करुणा, दया, समरसता सहकारिता और न्याय जैसे मानवीय गुणों को जागृत करने की दिशा में यह परीक्षा सार्थक सिद्ध होगी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रमोद कुमार ओझा, सत्य नारायण सिंह कुशवाह, मदन मिश्रा, कमलेश शिवहरे, डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, शैलेश शर्मा, सुनील ओझा, मनोज गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।