गोहद में हो रही है अवैध बाजार बसूली

नगर पालिका को नहीं पता कौन कर रहा है बसूली

भिण्ड, 27 अगस्त। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथ ठेला जमीन पर व्यवसाय करने वालो की महापंचायत में उठी मांग पर बाजार बसूली स्थगित करने की घोषणा की तथा मुख्यमंत्री के आदेश के पालन में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 15 जून को आदेश जारी कर नगरीय क्षेत्र में ठेला व जमीन पर व्यवसाय करने वालों से प्रतिदिन की जाने वाली वसूली स्थगित करने का आदेश जारी किया गया। गोहद नगर पालिका द्वारा भी विभागीय वसूली बंद कर दी गई, इसके बाद भी गोहद के बाजारों में वसली की जा रही है। इस संदर्भ में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने भी सीएमओ को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के आदेश के पालन की मांग की है।
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा अपने आदेश में लिखा है कि पथ विक्रेता, हाथ ठेला, फेरी वाले, रेहडी वाले हितग्राहियों द्वारा 29 मई 2023 को आयोजित महापंचायत में मुख्यमंत्री के समक्ष बैठक की तथा बाजारी शुल्क ठेके से नहीं किए जाने का अनुरोध किया गया। उक्त पथ पर व्यापार कर जीविकोपार्जन करने वाले छोटे-छोटे व्यापारियों ने अपनी पीडा व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मनमाना शुल्क वसूल करने के साथ प्रताडित भी किया जाता है। हितग्राहियों के अनुरोध पर विचार करते हुए ठेकेदार के माध्यम से की जाने वाली वसूली स्थगित की जाए। प्रतिदिन तहबाजारी, बाजार बैठक शुल्क की दरों के स्थान पर अद्र्धवार्षिक, वार्षिक दरों का परिषद का विशेष सम्मेलन आहूत कर 15 दिवस में निर्धारण किया जाए। इसके बाद गोहद नगर पालिका द्वारा विभागीय वसूली में लगे कर्मचारियों को भी अन्यत्र कार्य सौप दिए गए, लेकिन इसके बाद भी गोहद नगर में वसली जारी है। यहां सुबह से नगर में लगने वाली सब्जी मण्डियों में वसूली आरंभ हो जाती है। अब सब सवाल यह है कि गोहद नगर पालिका द्वारा विभागीय बसूली स्थगित कर दी गई है, लेकिन इसके बाद भी नगर पालिका की आंखों मे धूल कौन झोख रहा है।

इनका कहना है-

नगर पालिका द्वारा कोई बसूली नहीं की जा रही है, दर निर्धारण के लिए प्रकरण सम्मेलन में रखा जाएगा, अगर वसूली के संदर्भ में कोई भी प्रमाण प्रस्तुत करता है तो अवैध वसूली करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सुरेन्द्र शर्मा, सीएमओ नपा गोहद

गोहद नगर पालिका भ्रष्टाचार के आकण्ठ में डूबी है, मेरे द्वारा भी पत्र लिखकर अवैध वसूली रोकने की मांग की थी, लेकिन फिर भी बसूली जारी है।
विवेक जैन, मण्डल अध्यक्ष भाजपा गोहद

गोहद नगर पालिका द्वारा किसी भी तरह की वसूली नहीं की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी वसूली की शिकायत मिल रही है। नगर पालिका द्वारा जनहित में मुनादी कराकर निर्यात कर बाजार वसूली, बंद कराने की सूचना दी जाएगी।
सुनील उर्फ सिक्की कांकर, उपाध्यक्ष नपा गोहद