मिहोना, 27 अगस्त। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन लहर नगर में 28 अगस्त को शाम के सात बजे अग्रसेन गार्डन लहर में किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि कविता पाठ करेंगे। उक्त कवि सम्मेलन का संचालन शशिकांत यादव देवास करेंगे। कविता पाठ के लिए शैलेन्द्र माधुरी प्रयागराज, डॉ. आभा श्रीवास्तव लखनऊ, दिनेश देसी घी शाजापुर, अतुल ज्वाला इंदौर, हरनाथ सिंह चौहान झांसी पधार रहे हैं। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार हास्य व्यंग्य के सफल सशक्त हस्ताक्षर हरीबाबू निराला मिहोना ने दी।