महात्मा फुले पार्क की घोषणा पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में करेंगे आर्य का विरोध
भिण्ड, 19 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में गोहद भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कुशवाहा के युवाओं ने उनका विरोध शुरू कर दिया। इस विरोध की वजह लालसिंह आर्य द्वारा मंत्री रहते हुए 2017 में घोषणा की थी कि जल्द ही गोहद में महत्मा फुले का पार्क निर्मित किया जाएगा। जो आज तक निर्मित नहीं किया गया।
कुशवाह समाज के युवाओं द्वारा आज लालसिंह आर्य के विरोध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें युवा शपथ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके द्वारा शपथ ली गई है कि 2023 के चुनाव से पहले यदि आर्य द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार पार्क का निर्माण नहीं कराया गया तो वे अपने समाज में घर-घर जाकर लालसिंह आर्य को बोट नहीं देने की अपील करेंगे।