भिण्ड, 18 अगस्त। दबोह कस्बे में बीती शाम एक दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां फूड सेफ्टी अफसरों ने डेयरी से नकली दूध बनाने वाला केमिकल पकडा। बताया गया है कि डेयरी संचालक सांची को दूध सप्लाई करता था।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक दबोह नगर के वार्ड क्र.13 स्थित हनुमान कॉलोनी में भारत सिंह यादव के मकान में नकली दूध तैयार होने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां फूड सेफ्टी अधिकारी अवनीश कुमार गुप्ता, रेखा सोनी और रीना बंसल ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान टीम को मकान के अंदर 18 किग्रा माल्टोडेक्ट्रिन पाउडर (दूध बनाने वाला केमिकल), 70 किग्रा घी और 25 किग्रा मक्खन मिला, जिसे जब्त किया गया। फूड सेफ्टी अफसरों ने यहां जांच के नमूने लिए। जांच के दौरान अफसरों को पता चला कि डेयरी से दूध सांची के लिए सप्लाई किया जाता है। माल्टो केमिकल पकडे जाने की सूचना सांची डेयरी के अफसरों को दी गई है।
आस-पास की डेयरी पर नहीं पहुंची टीम
दबोह में एक डेयरी पर माल्टो केमिकल मिलने और सप्लाई दूध की गुणवत्ता ठीक न होने पर भी क्षेत्र की अन्य डेयरियों पर फूड सेफ्टी अफसर नहीं पहुंचे। जबकि इस क्षेत्र से बडी तादाद में मिलावटी दूध सांची डेयरी में सप्लाई होता आ रहा है। यहां से फूड सेफ्टी अफसर आलमपुर में चले गए जहां उन्होंने हल्दी धनिया पाउडर के नमूने लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिला भिण्ड रेखा सोनी की रिपोर्ट पर दबोह थाना पुलिस ने आरोपी डेयरी संचालक भारत सिंह यादव पुत्र कल्याण सिहं यादव निवासी वार्ड क्र.13 दबोह के विरुद्ध धारा 272, 273, 269 भादंवि के तहत अपराध क्र.151/23 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।