लंबित प्रकरणों के निराकरण में अनावश्यक विलंब न किया जाए

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय पहुंचकर न्यायालय प्रकरणों की समीक्षा की

भिण्ड, 18 अगस्त। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने तहसील कार्यालय भिण्ड पहुंचकर नामांकन, बटवारा, सीमांकन सहित अन्य न्यायालय प्रकरणों की समीक्षा कर जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार भिण्ड नगर प्रदीप भार्गव, नायब तहसीलदार फूफ राकेश कुमार इमले, नायब तहसीलदार पीपरी कैलाशचंद्र मालवीय, नायब तहसीलदार भिण्ड ग्रामीण रामलोचन तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने तहसील कार्यालय वृत्त फूफ, वृत्त ऊमरी, वृत्त पीपरी, भिण्ड शहरी, भिण्ड ग्रामीण, रिकार्ड रूम का निरीक्षण कर कार्यालयीन रिकार्ड का अवलोकन करते हुए तहसीलदारों को नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य सभी लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रकरणों के निराकरण में अनावश्यक विलंब न किया जाए। एक वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों को लाल बस्ते में, छह माह से एक साल तक के लंबित प्रकरण नीले बस्ते में रखने निर्देश दिए। पटवारी रिपोर्ट के लिए लंबित प्रकरणों की अधिकतम समय सीमा दो माह निर्धारित की जाती है। जो प्रकरण पटवारी रिपोर्ट के लिए दो माह से अधिक समय तक लंबित रहते हैं तो संबंधित पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।