मुख्यमंत्री चौहान ने 559 करोड 37 लाख 20 हजार लागत के 367 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

भिण्ड, 11 अगस्त। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को लाडली बहना योजना के सम्मेलन में लहार तहसील के साथ भिण्ड जिले में 559 करोड 37 लाख 20 हजार रुपए लागत के कुल 367 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ई-लोकार्पण के माध्यम से बटन दबाकर 421 करोड 96 लाख 80 हजार लागत के 336 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 137 करोड 40 लाख चार हजार लागत के 31 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के 71 करोड 55 लाख लागत के तीन विकास कार्यों, मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के 70 करोड चार लाख लागत के दो सीएम राईज स्कूल, लोक निर्माण विभाग पीआईयू के 17 करोड 79 लाख लागत के छह विकास कार्यों, मप्र ग्रह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के एक करोड सात लाख लागत का शौर्य स्मारक एवं बाउण्ड्री वॉल का निर्माण कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 261 करोड 51 लाख 80 हजार लागत के 324 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के 26 करोड 58 लाख लागत के पांच विकास कार्यों, मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के 43 करोड 75 लाख लागत के दो विकास कार्यों, मप्र ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन के 27 करोड सात लाख लागत के पांच विकास कार्यों, लोक निर्माण विभाग के 31 करोड 72 लाख लागत के 11 विकास कार्यों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आठ करोड 28 लाख चार हजार लागत के आठ विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं और जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों के हितग्राहियों को वितरित किए हितलाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लहार में आयोजित लाडली बहना योजना सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं और जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए। उन्होंने मेधावी छात्र योजना की श्रुति श्रीवास्तव, सचिन राठौर, शशि जाटव एकता स्वसहायता समूह मोहनपुरा, अरुणा देवी दोहरे मां शारदा स्वसहायता समूह जमुहां, रचनादेवी दिवाकर लक्ष्मी स्वसहायता समूह काथा, आरती मां काली आजीविका स्वसहायता समूह छिवावली, रुक्मिणी संतोषी आजीविका स्वसहायता समूह मिहोनी ऐसे 155 स्वसहायता समूहों को कुल राशि 230 लाख रुपए वितरण किए। जिसके प्रतीक स्वरूप लाडली लक्ष्मी योजना की रजिया, रिया को प्रमाण पत्र दिए और इसके साथ ही विशुन सिंह, विनोद शर्मा, अजय सिंह को मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के वाहन की चाबी भेंट की।