आलमपुर में सोनभद्रिका नदी उफान पर
भिण्ड, 06 अगस्त। आलमपुर क्षेत्र में तेज बारिश के कारण नदी-नाले तेज उफान पर है और सोनभद्रिका नदी भी तेज बहाव के साथ चल रही है, इसी के कारण आलमपुर से रतनपुरा जाने वाले मार्ग पर आवागमन पूर्णता बंद है। नदी पर नवीन पुल निर्माण के चलते बगल से एक रपटा पुल का निर्माण किया गया था, जिससे वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चल सके। गुरुवार से हो रही तेज बारिश के कारण आलमपुर में सोनभद्रिका नदी उफान पर है, रविवार की सुबह एक बाइक सवार व्यक्ति पुल पार कर रहा था, जो पानी का तेज बहाव होने के कारण वह अपना संतुलन खो बैठा।
गनीमत रही कि आस-पास खडे लोगों ने पकड लिया और वह नदी में जाने से बचा लिया, लेकिन उसकी बाइक नदी में जा गिरी। जिसे कडी मशक्कत से पांच-छह घण्टे बाद निकाला जा सका। बाइक सवार का नाम भगवानदास माहौर बताया गया है, जोकि दतिया जिले के उडी पंचायत का रहने वाला है। आलमपुर नगर में गुरुवार दोपहर से चल रही तेज बारिश के बाद सोनभद्रिका नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी के ऊपर बना रपटा पुल चार दिन से पूरी तरह से डूबा है, जिससे आवागमन ठप हो गया है।
आलमपुर बाजार में खरीददारी करने आने वाले एवं अन्य जरूरी कार्यों से आने वाले आस-पास के लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग परेशान हो रहे हैं। शनिवार की दोपहर रपटे पर पानी कम होने की उम्मीद थी तो वहीं शनिवार की दोपहर में हुई तेज बारिश से पानी का जलस्तर और अधिक बढ़ गया है। आवागमन चालू होने की आस में बैठे लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया। आलमपुर में रपटे के ऊपर पानी आने से दबोह, भाण्डेर, चिरगांव, समथर, मोठ, पूंछ, लहार, सेवढ़ा, इंदरगढ़ के लिए जाने वाले वाहनों को लगभग 30 से 40 किमी का लंबा चक्कर लगाकर जाना पड रहा है।
आलमपुर बस्ती के अंदर सडकों की हालत खराब
आलमपुर में झमाझम बारिश के चलते सडकों की हालत दलदल जैसी हो गई है। दलदल में तब्दील हुई सडकों पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। आलमपुर कस्बे के वार्ड क्र.एक में आनंद पटैल के मकान के पास सडक पर लम्बे चौडे गड्ढे हो गए हैं। जिनमें बारिश का पानी भरा हुआ है। जिससे राहगीरों को पैदल निकलने में अत्याधिक कठिनाई हो रही है। इसी प्रकार बस्ती के अंदर अन्य कई प्रमुख मार्गों की हालत खराब बनी हुई है। आलमपुर कस्बे के नागरिकों ने नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों से सडक पर मौजूद गड्ढों का भराव कराकर सडक ठीक कराने की मांग की है।