भिण्ड, 06 अगस्त। मेहगांव नगर में शनिवार-रविवार को रातभर हुईं बारिश से वार्ड क्र.चार, पांच एवं सात के घरों में पानी भर गया। घरों से पानी निकालने में उलझे लोगों को राहत सहायता प्रदान करने नगर परिषद अध्यक्ष कंचन पिंटु राठौर ने बारिश पीडित परिवार को भोजन व्यवस्था कराते हुए घर-घर जाकर भोजन के पैकेट वितरण किए।
यहां बताना मुनासिब होगा कि शनिवार की रातभर हुई बारिश ने कस्बे के वार्ड क्र.एक, चार, पांच एवं सात में बारिश का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया। जिससे लोग घरों से पानी निकालने व अपने घर ग्रहस्ती के सामान को सुरक्षित स्थान पर रखने में उलझ गए व बारिश के पानी से पीडित लोगों के घरों में भोजन व्यवस्था गडबडा गई है। जिसको देखते हुए नगर परिषद द्वारा आनन-फानन भोजन व्यवस्था कराते हुए पीडित परिवार को भोजन पैकेट दिए गए।