लोकसेवा केन्द्र भिण्ड ग्रामीण के संचालक को नोटिस

भिण्ड, 19 जुलाई। कलेक्टर ने लोकसेवा केन्द्र भिण्ड ग्रामीण के संचालक सत्यनारायण सेंथिया को लोकसेवा केन्द्र आरएफपी अनुबंध शर्तों के विपरीत संचालित करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि लोकसेवा केन्द्र के विरुद्ध समय-समय पर षिकायते प्राप्त होने एवं आज ही दो आवेदनकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई कि जाति प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन दर्ज नहीं किए जा रहे हैं तथा जनसुनवाई के माध्यम से भी शिकायत प्राप्त हुई। आपका उक्त कृत्य आरएफपी अनुबंध की धारा 9 का स्पष्ट उल्लंघन है, क्यों न आपके केन्द्र संचालन हेतु किए गए अनुबंध को इसी स्तर पर समाप्त किया जाए अथवा अर्थदण्ड से दण्डित किया जाए, आप अपना जवाब तीन दिवस में प्रस्तुत करें। समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।