फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

भिण्ड, 18 जुलाई। जिले के एण्डोरी थाना इलाके के मल्लाह का पुरा के हार में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक तिलक सिंह पुत्र मोहन सिंह केवट निवासी मल्लाह का पुरा ने एण्डोरी पुलिस को बताया कि सोमवार देर शाम गांव के ही निवासी गंभीर सिंह पुत्र रामनरेश केवट उम्र 18 साल ने गांव के हार में वीरेन्द्र सिकरवार के खेत में पेड पर फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।