आखिर गोहद में बाजार बसूली क्यों : विवेक

भिण्ड, 18 जुलाई। भाजपा गोहद नगर मण्डल के अध्यक्ष विवेक जैन ने नगर पालिका गोहद के सीएमओ को नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा लिए निर्णय को अमल करते हुए बाजार वसूली बंद करने की मांग की है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने कहा कि गोहद नगर पालिका में कांग्रेस काबिज होने के बाद भ्रष्टाचार की अनवरत श्रृंखला स्थापित कर रही है, बाजार वसूली से दुकानदार भाई परेशान हैं, लेकिन नगर पालिका नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश का पालन नहीं कर रही है। अगर बाजार बसूली बंद नहीं की गई तो हम आंदोलन की राह अख्तियार करेंगे।